जैकी चैन के नृत्य कौशल की प्रशंसक हैं फराह खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2016

मुंबई। फराह खान ने चीनी-भारतीय फिल्म ‘कुंग फू योग’ में जैकी चैन को अपनी तान पर नचाया है और एक्शन स्टार से प्रभावित जाने माने कोरियोग्राफर ने मजाकिया लहजे में कहा है कि वह उनका नाम बदल कर ‘जैकी जैक्शन’ रखना चाहती हैं। कई भाषाओं में बन रही आने वाली एक्शन-साहसिक फिल्म का निर्देशन स्टेनली टोंग कर रहे हैं और इसमें हिन्दी फिल्म अभिनेता सोनू सूद और अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगे। चैन (61) इस समय जोधपुर में हैं जहां पर गीत की शूटिंग की गयी है।

 

फिल्म के सेट पर अभिनेता के साथ वाली एक तस्वीर पोस्ट करते हुये फराह ने लिखा है, ‘‘एक्शन का बादशाह डांस कर सकता है और कैसे। उनका नाम बदल कर जैकी जैक्शन होना चाहिए।'' तस्वीर में चैन लाल रंग का एक बंद गले का कोट और एक धोती पहने हुये नजर आ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी