कृषि कानूनों को लेकर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह कानून जमाखोरों की मदद करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2020

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि ये कानून देश के किसानों को बर्बाद कर देंगे और जमाखोरों की मदद करेंगे। बनर्जी ने यहां शाखा सचिवालय ‘‘उत्तर कन्या’ में एक प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य के अधिकारियों से बात करेंगी और किसानों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘कृषि कानून देश के किसानों को बर्बाद कर देंगे। ये सिर्फ जमाखोरों की मदद करेंगे। ये कानून किसानों के हितों की पूर्ति नहीं करेंगे। हम जल्द ही अधिकारियों की एक बैठक आहूत करेंगे और देखेंगे कि किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए क्या किया जा सकता है?’’ 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए RRT का गठन करेगा पश्चिम बंगाल 

बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाये गए कृषि क्षेत्र के तीन कानूनों का विरोध कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि यह ‘‘किसान विरोधी कदम’’ है और ये कृषि क्षेत्र को ‘‘बर्बाद’’ कर देंगे। सरकार ने हालांकि इस बात पर जोर दिया है कि नये कानून किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करेंगे और इससे वे अपनी उपज एक लाभकारी मूल्य पर जहां चाहें वहां विक्रय कर पाएंगे।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र का स्वाभिमान तोड़ना चाहती है बीजेपी, आदित्य ठाकरे बोले- CM के बीमार होने पर हुई पार्टी तोड़ने की कोशिश

Summer Skin Care Tips: गर्मियों की तेज धूप से अपनी त्वचा की करे देखभाल, फॉलो करें ये 5 टिप्स

मेरी बेटी ने बल्ला उठाना शुरू कर दिया... विराट कोहली ने बताया वामिका को बल्ले से है प्यार

Raebareli में Sonia Gandhi की भावुक अपील, बोलीं- मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, राहुल निराश नहीं करेंगे