Pilibhit में ‘किसानों’ ने गन्ना ले जाने से रोकने पर वन विभाग की टीम पर हमला किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2023

माधोटांडा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने वन विभाग की एक टीम पर उस समय हमला कर दिया जब टीम ने उन्हें वन भूमि पर गन्ने की फसल काटने से रोकने का प्रयास किया। वन अधिकारियों ने आरोप लगाया कि एक वन रक्षक को ट्रैक्टर से कई मीटर तक घसीटा गया, जिसमें वह फंस गया था। माधोटांडा के एसएचओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, ‘‘शिकायत के मुताबिक घटना मंगलवार रात की है और प्राथमिकी आज दर्ज की गई।’’ बरही प्रखंड प्रभारी वन निरीक्षक वशिष्ठ कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी पुलिस शिकायत के अनुसार सोमवार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मझरा गांव में वन भूमि पर गन्ने की फसल काट कर ट्रैक्टर ट्रॉली में लाद रहे हैं।

वन रक्षक अभिषेक और संदीप मंडल, भरत कुमार, एक मजदूर के साथ, मोटरसाइकिल पर घटनास्थल पर गए और कुछ लोगों को गन्ने की फसल काटते हुए और एक ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड करते हुए देखा। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जब उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, तो किसानों ने वन विभाग के कर्मचारियों को गाली देना शुरू कर दिया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया।’’

रिपोर्ट में लिखा है, ‘‘वन रक्षक अभिषेक आरोपियों के ट्रैक्टर में फंस गए थे जो काफी दूर तक ट्रैक्टर से घसीटते चले गए। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।’’ एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने मामले में अंबर सिंह, अंकित सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, राणा सिंह और दो अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और इसकी जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

HD Kumaraswamy on Sex Scandal | कुमारस्वामी ने Prajwal Revanna के ‘सेक्स स्कैंडल’ मामले में साजिश का संदेह जताया, कहा- 25,000 पेन ड्राइव बांटी गईं

Lok Sabha Election । कर्नाटक में 14 सीट पर दोपहर तीन बजे तक 54.20 प्रतिशत मतदान

हीटवेव का शिकार होने पर आ सकता है Heart Attack, जानें एक्सपर्ट देते हैं ये सलाह

Lok Sabha Election: सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश, बोलीं- नफरत फैलाने वालों को खारिज करें, कांग्रेस को वोट दें