आंदोलन के 43वें दिन किसानों ने तेज किया अपना प्रदर्शन, दिल्ली के चारों ओर ट्रैक्टर रैली निकाली

By अंकित सिंह | Jan 07, 2021

सरकार के साथ नौवें दौर के बातचीत से पहले किसानों ने अपना आंदोलन आज और तेज कर दिया। किसानों का आंदोलन लगातार 43 वें दिन भी जारी है। आज किसान ट्रैक्टर रैली कर रहे हैं। एक किसान ने बताया कि आज हम लोग ट्रैक्टर रैली करने वाले हैं और हमारी रैली यहां से टिकरी बॉर्डर, उसके बाद वहां से गाजीपुर बॉर्डर रहेगा। हम अपना हक लेकर ही जाएंगे। किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली के बाहरी इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। आज के ट्रैक्टर रैली में 60000 से भी ज्यादा ट्रैक्टरों के शामिल होने का दावा किसानों की ओर से किया जा रहा है। दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है। हमारा रूट यहां से डासना है, उसके बाद अलीगढ़ रोड पर हम रुकेंगे। वहां लंगर होगा फिर वहां से हम वापस आएंगे और नोएडा वाले ट्रैक्टर पलवल तक जाएंगे। हम सरकार को समझाने के लिए कह रहे हैं। किसान आज पूर्वी और पश्चिमी पेरीफेरल एक्सप्रेस वे समय तक दिल्ली के चार बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Gujarat News । मौलवी रच रहा था BJP नेताओं की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार, WhatsApp से मिली अहम जानकारी

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार प्रज्वल की दुष्कर्म पीड़िताओं को वित्तीय सहायता देगी

प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे, लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे : Sanjay Raut

Amitabh Bachchan ने तमिल फिल्म ‘Vettaiyan की शूटिंग पूरी की