By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2020
पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने चुनाव तारीखों के एलान का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन लगभग बिखर चुका है। धीरे-धीरे करके अलग अलग घटक राजद से अलग हो रहे हैं और गठबंधन के अंदर हम पार्टी के बाद एक दूसरे घटक के द्वारा तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार के मुकाबले में विकल्प के तौर पर नहीं मानने के बाद अब एक बार फिर साफ हो गया है कि जल्द दूसरे बड़े फैसले भी दिखेंगे, जब महागठबंधन के अलग-अलग घटक निकलते चले जाएंगे।
जनता पहले ही राजद के खिलाफ है और महा गठबंधन बिखर रहा है जबकि राजद के अंदर नेताओं और कार्यकर्ताओं का पलायन लगातार जारी है इसीलिए इस चुनाव में श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो आंधी चल रही है उसका सामना करने में तथाकथित महागठबंधन पूरी तरह से विफल है और उसकी बेबसी साफ-साफ उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं के बौखलाहट और हताशा से दिख रही है। प्रसाद ने कहा कि कृषि बिल पर हमारी पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है।