फारूक अब्दुल्ला की मांग, भारत और पाकिस्तान के बीच हो खुली सीमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2018

लंदन। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने ब्रिटेन शासित उत्तरी आयरलैंड और आयरिश गणराज्य से जुडे क्षेत्र के बीच खुली सीमा को कश्मीर मुद्दे के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताया है। लंदन यात्रा पर आए नेकां नेता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को यह अवश्य महसूस करना चाहिए कि समस्या का कोई सैन्य हल नहीं है। उन्होंने कल लंदन में स्कूल ऑफ आरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज द्वारा आयोजित एक चर्चा के दौरान कहा, ‘‘आयरलैंड की तरह दोनों कश्मीर के लिए एक मात्र रोडमैप एक आसान सीमा और स्वायत्ता है।’’ 

 

अब्दुल्ला ने कहा कि यदि परमाणु शक्ति संपन्न दोनों राष्ट्र यह महसूस करते हैं कि जो कुछ भी समाधान निकल कर आएगा उसे वे स्वीकार करेंगे, तो कश्मीर का हल हो सकता है। लेकिन भारत , पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कम से कम 70-80 फीसदी लोगों को इसे स्वीकार करना होगा। गौरतलब है कि आयरलैंड शैली का हल 1920 का है, जहां दोनों देशों के लोगों को एक दूसरे के क्षेत्र में जाने के लिए न्यूनतम पहचान दस्तावेजों की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि सख्ती का प्रयोग कर क्षेत्र के लोगों का दिल नहीं जीता जा सकता। 

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप