फारूक अब्दुल्ला ने जताया दिग्विजय का आभार, कहा- उन्होंने लोगों की भावनाओं को समझा

By अंकित सिंह | Jun 12, 2021

दिग्विजय सिंह के एक बार फिर से कश्मीर में आर्टिकल 370 के लागू करने वाले बयान पर देश में राजनीतिक वार-पलटवार तेज हो गया है। दिग्विजय के इस बयान पर भाजपा उन पर हमला कर रही है और कांग्रेस से सवाल पूछ रही है। इन सबके बीच दिग्विजय सिंह को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का साथ मिला है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह जी का बहुत आभारी हूं। उन्होंने लोगों की भावनाओं को महसूस किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर दोबारा गौर करेगी। आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस के ऑडियो में दिग्विजय सिंह आर्टिकल 370 को फिर से लागू करने की बात कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वह 370 हटाने के फैसले पर विचार करेगी। खास बात यह है कि दिग्विजय के क्लब हाउस चैट में पाकिस्तानी रिपोर्टर शाहज़ेब भी मौजूद था। हालांकि, ऑडियो की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि ऑडियो 12 मई का है। जब उन्होंने पाकिस्तानी रिपोर्टर के सामने धारा 370 को हटाने को लेकर बड़ी बात कही थी। 

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी