मोदी से मिले फारूक अब्दुल्ला, कश्मीर में संवाद पर जोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2016

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में हालात पर चर्चा के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। गौरतलब है कि घाटी में 100 दिन से भी अधिक समय से अशांति है। बैठक के दौरान अब्दुल्ला ने बातचीत की मेज पर आने के इच्छुक सभी पक्षकारों से जल्द संवाद पर जोर दिया, ताकि घाटी में गतिरोध खत्म हो सके। पूरे राज्य का दौरा कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी बात को पूरे धर्य से सुना और उनके सुझावों पर उन्होंने गौर भी किया।

 

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री के समक्ष मैंने और राज्य से आए अन्य लोगों ने जो मुद्दे उठाए हैं, उन्हें वह तत्काल सुलझाएंगे।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई है और वह लगातार ऐसा करती रहेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘तीन महीने से भी अधिक समय से चल रही अशांति के पीड़ित रहे राज्य के लोगों के लिए हम लोग कुछ भी करने की मंशा रखते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा क्षेत्र को नुकसान हुआ है। राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार रहा पर्यटन उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रह रहे लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। मैंने इन सभी तथ्यों पर विचार करने और राज्य में लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया है।’’

 

बहरहाल, अब्दुल्ला ने बैठक के बारे में अन्य विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। नेकां के नेता ने कहा, ‘‘बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और प्रधानमंत्री भी राज्य में हालात को लेकर उतने ही चिंतित दिखे।’’

 

प्रमुख खबरें

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’