By अंकित सिंह | Mar 08, 2021
आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर संसद में भी महिला सांसदों को बोलने का मौका दिया गया। इन सबके बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा से बड़ा सवाल किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि आज BJP वालों के पास बहुमत है। कई सालों से पार्लियामेंट में महिला सशक्तिकरण का बिल पड़ा हुआ है। ये क्यों नहीं पास करते? जब ये कृषि बिल, धारा 370 को ख़त्म कर सकते हैं। जब हमारी बहनें चाहती हैं कि यह बिल पास हो तो ये बिल क्यों नहीं पास कर सकते हैं?