Srinagar Boat Capsize: श्रीनगर की झेलम नदी में हुई दुर्घटना पर फारूक अब्दुल्ला ने उठाए सवाल, बन रहा पुल आज तक नहीं हुआ पूरा, जांच होनी चाहिए

By अभिनय आकाश | Apr 16, 2024

श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलट गई। SDRF की टीम मौके पर तैनात है। श्रीनगर के डीसी डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट ने बताया कि सुबह नाव पलटने की सूचना मिली। नाव में 15 लोग सवार थे जिसमें 7 नाबालिग और 8 वयस्क थे। सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 12 लोगों को निकाल लिया गया है। 6 लोगों की दुखद मौत हो गई है। 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 3 अन्य अपने घर पर हैं। शेष तीन लापता लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: Jammu-kashmir: ईद को लेकर श्रीनगर में हर्षोल्‍लास, बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलट जाने की घटना पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा कि उन खानदानों पर क्या असर होगा जिनके बच्चे इस कश्ती में सवार थे। मैं सरकार से सवाल करूंगा कि जो पुल वहां बन रहा था उसे आज तक पूरा क्यों नहीं किया गया। आज उन्हें होश आना चाहिए कि कितनी जिन्दगी उन्होंने खत्म कर दी हैं। सरकार अब दौड़ेगी पर उसका फायदा क्या है? इसकी जांच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Srinagar National Highway Blocked | भारी भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, 10 घंटे तक यातायात रुका

मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, श्रीनगर में नाव पलट जाने से लोगों की मृत्यु पर मुझे गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपार क्षति को सहने की शक्ति दें। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), सेना और अन्य एजेंसियों की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। 

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश