NHAI 29 फरवरी तक मुफ्त में देगा FASTag, जानिए कैसे मिलेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2020

नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पथकर संग्रह बढ़ाने के इरादे से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 29 फरवरी तक फास्टैग मुफ्त देने का निर्णय किया है। सरकार ने देश में 527 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित पथकर संग्रह व्यवस्था चालू की है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘एनएच पथकर प्लाजा पर फास्टैग के जरिये डिजिटल तरीके से संग्रह बढ़ाने के लिये एनएचएआई ने फास्टैग की 100 रुपये की लागत को नहीं लेने का फैसला किया है। यह 15 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 के बीच मुफ्त उपलब्ध होगा।’’

इसे भी पढ़ें: क्या है फास्टैग ? आखिर वाहनों पर लगाना क्यों है जरूरी, आसान शब्दों में सबकुछ समझिए

इच्छुक व्यक्ति वाहन के वैध पंजीकरण प्रमाणपत्र के साथ किसी भी बिक्री केंद्र से फास्टैग मुफ्त ले सकते हैं। एनएचएआई फास्टैग सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के पथकर प्लाजा, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, साझा सेवा केंद्र, परिवहन केंद्र और पेट्रोल पंप समेत अन्य निर्धारित जगहों से लिए जा सकते हैं। बयान के अनुसार फास्टैग बिक्री केंद्र का पता ‘माई फास्टैग एप या www.ihmcl.com (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईएचएमसीएल.कॉम) अथवा एनएच हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर लगाया जा सकता है।

इसे भी देखें: अगर गाड़ी चलाते हैं आप तो लगा लीजिये फास्टैग, ऐसे करेगा काम

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA