FIFA World Cup 2022 के दौरान पिता-बेटे ढूंढ रहे थे बीयर, शेख ने करा दी मौज

By रितिका कमठान | Nov 25, 2022

फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंचे दो अंग्रेजी फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब बीयर खरीदने की चाहत में वो एक शेख के महल में चले गए। बीयर खरीदने के लिए वो अंदर घुसे तो उनकी हैरानी की ठिकाना नहीं रहा। खास बात रही की दोनों को किसी परेशानी में नहीं पड़ना पड़ा और दोनों खुशीखुशी शेख के महल से बाहर भी आए।

 

दरअसल कतर में हो रहे फुटबॉल फीफा विश्व कप के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल एलेक्स सुलिवन अपने 64 वर्षीय पिता के साथ कतर में विश्व कप देखने गए है। उन्हें कतर के फुटबॉल स्टेडियम में बीयर नहीं दी जा रही है, जिससे फुटबॉल प्रेमी काफी परेशान और नाराज हैं। बीयर की तलाश में एक पिता और बेटे की जोड़ी कतर में भटकती रही, इसी बीच दोनों एक अमीर शेख से मिले। मुलाकात के कुछ ही समय बीतने के बाद तीनों की आपस में अच्छी दोस्ती हो गई, जिसके बाद अमीर शेख दोनों पिता और पुत्र को अपने साथ घर यानी महल ले गया। दोनों को उसने शानदार लेम्बोर्गिनी कार में बैठाया। दोनों पिता और पुत्र का कहना है कि शेख ने जिस तरह से उनकी मेहमान नवाजी की वो अनुभव बेहद शानदार था।

 

दोनों ने शेख के महल में पहुंचकर यहां बने चिड़ियाघर में एक शेर के बच्चे के साथ भी खूब मस्ती की है। शेर के बच्चे के साथ खेलने के अलावा उन्होंने उस चिड़िया घर में कई बंदर और पक्षियों को भी देखा जो काफी दुर्लभ है। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है, जिसे जानकर हर व्यक्ति हैरान हो गया है। पिता और पुत्र का कहना है कि वो शेख बड़ा कारोबारी है। महल में जिन सुविधाओं को दिया गया है, उस महल की कीमत लगभग दो बिलियन कतरी रियाल थी।

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला