बेटे के जन्म की मुराद पूरी न होने पर पिता ने 20 दिन की बच्ची को झाड़ियों के पास छोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2024

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बेटे के जन्म की मुराद पुरी नहीं होने पर एक व्यक्ति ने 20 दिन की बेटी को लावारिस हालत में झाड़ियों के पास छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर नवजात को बचा लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हीरा नगर पुलिस थाने के प्रभारी पीएल शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान रोहित यादव (30) के रूप में हुई है और वह पेशे से कम्प्यूटर ऑपरेटर है। उन्होंने बताया, ‘‘यादव की दो साल की बेटी है और उसे बेटे के जन्म की आस थी। 


करीब 20 दिन पहले उसकी पत्नी ने दूसरी बेटी को जन्म दिया था।’’ शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को यादव ने अपनी नवजात बच्ची को इंदौर-उज्जैन रोड पर बन रहे कारागार के नजदीक झाड़ियों के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि बच्ची की गुमशुदगी का मामला पुलिस थाने पहुंचने पर यादव से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। शर्मा ने बताया कि यादव की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को बचाकर उसके परिवार को सौंपा गया।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली