पिता के मर्डर के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर सिल्वा वेस्टइंडीज दौरे से हटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2018

कोलंबो। अज्ञात बंदूकधारी ने श्रीलंकाई आलराउंडर धनंजय डि सिल्वा के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे यह खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना नहीं हो सका। पुलिस ने कहा कि यह घटना राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिये रवाना होने से एक दिन पहले हुई। पुलिस ने कहा कि खिलाड़ी के पिता रंजन डि सिल्वा स्थानीय नेता हैं, उनकी कोलंबो के करीब रतमालाना में कल गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जांच जारी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

क्रिकेट अधिकारियों ने कहा कि छब्बीस वर्षीय डि सिल्वा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों वाले दौरे से हट गये हैं, हाालंकि उनकी जगह कौन लेगा इसके लिये क्रिकेट बोर्ड ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं श्रीलंकाई टीम को सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने की भी कमी खलेगी जो अंगुली में फ्रेक्चर के कारण दौरे से बाहर हैं।

प्रमुख खबरें

Premier League: वेस्ट हैम पर भारी पड़ी मैनचेस्टर सिटी, 3-0 से जीत के साथ टॉप पर

U-19 Asia Cup 2025: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी से पाकिस्तान ने भारत को हराया

Gill के बाहर होने से टीम इंडिया की टी20 रणनीति पर संकट? कोच गंभीर के फैसले पर बहस तेज

SBI का होम लोन पोर्टफोलियो ₹10 लाख करोड़ पार, बैंक की सबसे बड़ी यूनिट का नया कीर्तिमान