Father''s day: जन्मदाता हैं जो, नाम जिनसे मिला थामकर जिनकी उंगली है बचपन चला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2019

माँ हमे जन्म देती है तो पिता एक ढाल की भांति हमें हर कष्ट से बचाता है जैसे एक पेड़ अपनी छाया में आये सभी पथिकों को शरण देता है और उन्हें शीतल छाया प्रदान करता है और सभी आने वाले संकट को अपने ऊपर ले लेता है ठीक उसी तरह एक पिता भी जीवन में हर क्षण यही सोचता है कि वह अपने बच्चों को किस प्रकार एक सुनहरा और अपने से अच्छा भविष्य दे और इस को पूरा करते करते वह अपना जीवन इसी में लगा देता है और अपनी बहुत सी इच्छाओं को मारकर स्वयं से पहले अपने बच्चों के बारे में सोचता है। यहाँ तक कि अपने कष्टों और अपनी आवश्यकताओं को पीछे रख केवल अपने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए ही दिन रात प्रयत्नशील रहता है।

 इसे भी पढ़ें: केंद्र ने डॉक्टरों की हड़ताल और हिंसा पर ममता से मांगी अलग-अलग रिपोर्ट

मेरे अनुसार एक अच्छा पिता वह नहीं है जो अपने बच्चों की हर ज़िद्द को पूरा करता है ये सोच कर कि अभी वे बच्चे हैं बल्कि एक आदर्श पिता वह है जो अपने बच्चों को सही और गलत में अंतर करना सिखाए और बच्चों की अनुचित मांगें न मानकर बच्चों को जीवन का महत्त्व समझाए। इस प्रकार पिता बच्चों को व्यवहारिकता और अनुभव उपहार में देता है। माँ के जन्म देने के बाद पिता के नाम से ही समाज में हमारी पहचान होती है, वही हमें समाज के हर पहलू और रूप से अवगत कराते हैं और एक गुरु बनकर अपने अनुभव की किताब से जीवन के पाठ सिखाते हैं। जैसे एक माँ के बिना बच्चे का कोई अस्तित्व नहीं ठीक वैसे ही पिता के बिना समाज में बच्चे की कोई पहचान नहीं।

इसे भी पढ़ें: मीडिया तारीफ करता रहे तो ठीक है, राजनीतिक पार्टियां आलोचना नहीं सुन सकतीं

मै पूरे गर्व के साथ अपने पापा के बारे में बोल सकती हूँ कि उन्होंने मुझे पढ़ाने से लेकर साइकिल चलाना तक सिखाया है, बचपन में जब कभी मैं गिनती या पहाड़े भूल जाती तो पिटाई भी खाई है और मुझे रोता देखकर पापा खुद रोने लगते। हम पापा को परेशान करते, मनमानियां करते और बाद में फिर डांट खा कर पर मुंह फुला लेते फिर खुद पापा हमारी मनपसंद चीज़ लाकर हमें मनाते। हम किसी भी क्षेत्र में कम न रह जायें इसके लिए पापा से जितना प्रयास हो सका, उतना उन्होंने किया है, फिर चाहे बात पढ़ाई की हो, खेलने की हो या फिर कला की हो। पापा ने हमें हर संकट का सामना करने का साहस दिया है और मुझे आत्मनिर्भर बनाया और अपने शहर से बाहर निकल कर अपने पैरों पर खड़ा होने के योग्य बनाया। आज अगर उन्हें हम पर गर्व है तो इस बात का पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है। चाहे बात घर से बाहर निकल कर जॉब करने की हो या पहली बार चाय बनाना सिखाना हो, उन्होंने हर क्षेत्र में मेरा साथ दिया है। माँ ने हमें जन्म दिया, तो पिता ने एक पेड़ की भाँति हमें हर मुसीबत से बचाया है।

इसे भी पढ़ें: नेताओं की चादर इतनी मैली हो गयी कि उसका रंग ही काला नजर आने लगा है

आज भी जब कभी खुद को निराशा से घिरा पाती हूँ तो माँ पापा की बातें मुझे प्रेरित करती हैं और उत्साह देती हैं। जितना विश्वास मुझे खुद पर है उससे कई गुना मेरे पापा को मुझ पर है कि मैं अपने काम और मेहनत से हमेशा अपने पापा का नाम रौशन करती रहूंगी। मेरे पापा ने कभी बेटा बेटी में कोई अन्तर नहीं किया उनके लिये दोनों समान हैं, बल्कि कई बार मेरा भाई इसी बात को लेकर पापा से लड़ पड़ता है कि आप अपनी बेटियों को ज़्यादा प्रेम करते हो। पापा ने हमेशा एक दोस्त बनकर हमारा साथ दिया है और जरूरत पड़ने पर समझाया भी है। मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा मेरे पापा ही हैं क्योंकि उन्होंने अपने मेजर एक्सीडेंट के बाद भी मेहनत और हिम्मत नहीं छोड़ी तो मेरे लिए इससे बड़ी प्रेरणा और क्या हो सकती है। उन्होंने हमेशा यही सिखाया है कि मेहनत और अपने आप पर विश्वास रखो। हम कितने ही बड़े क्यों ना हो जायें उनके लिए हमेशा बच्चे ही रहेंगे। मेरे लिए मेरे पापा दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा