By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2024
अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने बुधवार को कहा कि वह जनवरी में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल के अंत में इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं।
रे ने ब्यूरो के अधिकारियों के साथ बैठक में यह घोषणा की। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ही दिन पहले काश पटेल को इस पद के लिए नामित करने की घोषणा की थी।