By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2016
पुणे। इंडियन सुपर लीग फुटबाल टीम एफसी पुणे सिटी ने अंतोनियो लोपेज हबास को अपना नया मुख्य कोच बनाया है। हबास पहले एटलेटिको डि कोलकाता के कोच रह चुके हैं। वह इंग्लैंड के डेविड प्लाट की जगह लेंगे। स्पेन के यह कोच स्पेन, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका की टीमों के कोच रह चुके हैं।
पुणे टीम के सह मालिक अभिनेता रितिक रोशन ने कहा, ''क्लब लगातार आगे बढ रहा है और हबास की नियुक्ति साबित करती है कि हम नये सत्र में सफलता पाने के लिये प्रतिबद्ध है।''