भारत में एफडीआई 2017-18 में बढ़कर 61.96 अरब डॉलर रहा: सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2018

नयी दिल्ली। देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2017-18 में बढ़कर 61.96 अरब डॉलर पर पहुंच गया। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने आज यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष (2016-17) में देश ने 60 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आकर्षित किया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के चार साल के दौरान विदेशी पूंजी निवेश उछलकर 222.75 अरब डॉलर हो गया , जो कि इससे पिछले चार वर्षों के दौरान 152 अरब डॉलर रहा था। 

 

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) की रिपोर्ट के मुताबिक , भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2016 के 44 अरब डॉलर की तुलना में 2017 में घटकर 40 अरब डॉलर रह गया। जबकि इस दौरन भारत से दूसरे देशों में होने वाला विदेशी निवेश दोगुने से भी अधिक रहा।

 

 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress