Karnataka के सुलिया में माओवादियों के सक्रिय होने की आशंका, नक्सल रोधी बल तलाशी अभियान में जुटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

मंगलुरु के निकट सुलिया नगर के कुजीमलाई वन क्षेत्र में माओवादियों के एक बार फिर सक्रिय होने की सूचनाओं और अनजान लोगों के देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षा बल सतर्क हो गये हैं और नक्सल विरोधी बल (एएनएफ) के जवानों को क्षेत्र में सघन तलाशी का निर्देश दिया गया है।

इतना ही नहीं एएनएफ की एक टुकड़ी को इस क्षेत्र में तैनात किया गया है। कूजीमलाई गांव में कुछ बाहरी महिलाओं को देखे जाने की सूचना पुलिस को बार-बार मिल रही थी।

सूत्रों के अनुसार रबड़ बागान के एक कर्मचारी ने दावा किया कि उसने वन क्षेत्र में एक महिला को देखा था, जो वहां से नहीं थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन क्षेत्रों में महिला देखी गई थी उनसे जुड़े ऐनेकिडु और कूजिमाले एस्टेट में गहन खोज के बाद यह पता चला कि वह महिला राजस्थान से थी और काम की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह जा रही थी। उन्होंने बताया कि अफवाहों के कारण बृहस्पतिवार को एएनएफ ने विशेष तलाशी अभियान चलाया।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत

The Deoliwallahs | 3000 चीनी नागरिकों को क्यों बना लिया गया था बंदी? | Matrubhoomi