छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2020

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में बुधवार को दुलेड़ और मिनपा गांव के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को चिंतागुफा थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल अरबराजमेट्टा, कोयामेट्टा, पातादुलेड़ और ताड़मेटला गांव के जंगल की ओर रवाना हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 32 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण 

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुबह लगभग 10 बजे दुलेड़ और मिनपा गांव के मध्य जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए और बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक महिला माओवादी का शव, एक 303 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सल सामग्री तथा दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप