By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2025
महाराष्ट्र के बीड जिले में कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा (14) ने कथित तौर पर अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 28 दिसंबर को कैज तहसील के तांबवा गांव में किशोरी ने आत्महत्या कर ली की लेकिन आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
अधिकारी के अनुसार, छात्रा ने अपने दो मंजिला घर की पहली मंजिल पर पंखे से लटककर आत्महत्या की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कैज उप-जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।