कोविड-19: बंगाल में मामलों में गिरावट, विशेषज्ञों ने परीक्षण की कम संख्या को लेकर चेताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2022

कोलकाता|  पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,286 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 5,001 कम थे। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,74,332 हो गए हैं।

रविवार को पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 24,287 मामले सामने आए थे। बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से 16 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 19,917 पर पहुंच गई।

राज्य ने अभी 89,194 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, मेडिकल विशेषज्ञों ने राज्य में कोविड नमूनों की जांच की संख्या में कमी को लेकर आगाह किया है।

उनका कहना है कि नमूनों की जांच में कमी के कारण संक्रमण के नए मामलों में कमी को राहत भरा संकेत नहीं मानना चाहिए। बंगाल में रविवार को 71,664 नमूनों की जांच की गई थी जबकि सोमवार को यह संख्या गिरकर 51,675 रही जोकि संक्रमण दर में वृद्धि को दर्शाता है।

वर्धमान मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजीब बंदोपाध्याय ने पीटीआई-से कहा, बंगाल में सोमवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या में गिरावट हमारे लिए किसी भी तरह राहत का संकेत नहीं है। आप पाएंगे कि नमूनों की जांच की संख्या में कमी के बावजूद मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

इसका साफ मतलब है कि संक्रमण दर में वृद्धि हो रही है। इसलिए, वास्तव में हालात और बिगड़ रहे हैं। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि बंगाल के पांच जिलों में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने जोखिम वाले इन जिलों के अधिकारियों से कोविड प्रतिबंधों के सख्त अनुपालन और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए।

राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली और बीरभूम जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर और अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची