एफआईए ने इमरान खान, कुरैशी को गोपनीय राजनयिक दस्तावेज लीक मामले में दोषी घोषित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2023

पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने गोपनीय राजनयिक दस्तावेजों को कथित तौर पर लीक करने के मामले में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को दोषी घोषित किया। पाकिस्तान ऑब्जर्वर वेबसाइट की खबर के अनुसार, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष खान और उनके सहयोगी कुरैशी के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत गठित विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। वे दोनों अभी जेल में, या न्यायिक हिरासत में हैं।

खान (70) को, एक गोपनीय राजनयिक दस्तावेज का खुलासा कर सरकारी गोपनीयता अधिनियम का कथित उल्लंघन करने को लेकर पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। यह राजनयिक दस्तावेज पाकिस्तान के वाशिंगटन स्थित दूतावास ने पिछले साल मार्च में भेजा था। एफआईए ने अदालत से इमरान की पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा शुरू करने और कानून के मुताबिक उन्हें सजा देने का अनुरोध किया है। जियोटीवी की खबर के अनुसार, कुरैशी (75) इस पार्टी के उपाध्यक्ष हैं।

इसके पूर्व महासचिव असद उमर का नाम एफआईए की आरोपियों की सूची में नहीं है, जबकि पूर्व प्रधान सचिव आजम खान को इमरान खान के खिलाफ एफआईए के एक मजबूत गवाह के रूप में पेश किया गया है। पाकिस्तान ऑब्जर्वर की खबर में यह भी कहा गया है कि एफआईए ने अदालत में आरोपपत्र के साथ 28 गवाहों की एक सूची भी सौंपी है। इसमें कहा गया है कि गवाहों की सूची में विदेश सचिव असद माजिद, पूर्व विदेश सचिव सोहेल महमूद और अतिरिक्त विदेश सचिव फैसल नियाज तिर्मिज़ी के नाम शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव