फीफा ने AIFF से भारतीय फुटबॉल की नवीनतम जानकारी मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2019

कोलकाता। फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने गुरुवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से भारत में इस खेल की मौजूदा स्थिति पर नवीनतम जानकारी मांगी जिस पर राष्ट्रीय महासंघ ने अपना रुख दोहराया कि वह संयुक्त लीग से जुड़े मतभेद को दो से तीन साल के अंदर सुलझा लेगा। आईलीग के छह क्लबों मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, मिनर्वा पंजाब, चर्चिल ब्रदर्स, आइजोल एफसी और गोकुलम केरल ने फीफा को पत्र लिखा था जिस पर वैश्विक संस्था के मुख्य सदस्य संघ अधिकारी जायस कुक ने एआईएफएफ से मौजूदा स्थिति पर नवीनतम जानकारी मांगी।

इसे भी पढ़ें: भारत फीफा रेंकिंग में दो पायदान नीचे 103वें स्थान पर लुढ़का

कुक ने एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास को लिखा कि हम एआईएफएफ की मौजूदा स्थिति पर नवीनतम जानकारी चाहते थे और साथ ही कोई अतिरिक्त सूचना जो मौजूदा स्थिति पर आप मुहैया करा सकें। एआईएफएफ ने बाद में फीफा के पत्र का जिक्र किए बगैर बयान जारी किया।

इसे भी पढ़ें: बाईचुंग भूटिया ने भारत में ‘प्रमोशन-रेलीगेशन’ प्रणाली का समर्थन किया

एआईएफएफ ने कहा कि हाल के दिनों में एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने आईलीग क्लबों के साथ अपनी बैठक और साक्षात्कारों में कहा कि सभी संबंधित हितधारकों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से सभी विवादास्पद मुद्दों का हल निकालने के लिए दो से तीन साल के समय की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की