फीफा अंडर-17 विश्व कप खिलाड़ी अभिजीत सरकार की निगाहें ISL में अच्छे प्रदर्शन पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

नयी दिल्ली। फीफा अंडर-17 विश्व कप खिलाड़ी अभिजीत सरकार सीनियर वर्ग में तीन सत्र खेलने के बाद थोड़े अनुभवी हुए हैं और वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पहले सत्र में पूर्व साथी खिलाड़ियों के खिलाफ इस अनुभव का इस्तेमाल करने पर नजरें लगाये हैं। अभिजीत आईएसएल में चेन्नईयिन एफसी के साथ अपने पहले सत्र की शुरूआत मंगलवार को वास्को में करेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) एलीट अकादमी से इंडियन एरोज में जगह बनाने के बाद वह पिछले सत्र में ईस्ट बंगाल के लिये खेले थे जिसके बाद वह मौजूदा अभियान के लिये चेन्नईयिन से जुड़े।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर तीन की जगह दो टेस्ट मैच खेलना चाहता हैं क्रिकेट वेस्टइंडीज

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिये नयी टीम है। इसलिये मुझे नये स्टाफ और टीम के नये साथियों से सांमजस्य बिठाने में कुछ समय लगा। लेकिन दिन प्रतिदिन मैं प्रत्येक के साथ सहज होता गया क्योंकि टीम के साथी काफी मिलनसार रहे। ’’ उन्होंने एआईएफएफ की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम प्रत्येक दिन पसीना बहा रहे हैं और मैं हीरो आईएसएल के शुरू होने से काफी रोमांचित हूं। ’’ फीफा अंडर-17 और इंडियन एरोज में उनके साथ खेले काफी खिलाड़ी आईएसएल की विभिन्न टीमों में हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि