FIFA World Cup: दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच के लिए पेले की तस्वीरों को लेकर पहुंचे ब्राजील के प्रशंसक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2022

दक्षिण कोरिया के खिलाफ सोमवार को होने वाले विश्वकप मैच से पहले ब्राजील के प्रशंसकों की शर्ट, ध्वज और बैनर पर महान फुटबॉलर पेले की तस्वीरों की धूम रही। इन तस्वीरों में पेले ब्राजील के अपने साथियों के साथ विश्वकप ट्रॉफी लिए हुए हैं। यह 82 वर्षीय दिग्गज साओ पाउलो में सांस संबंधी दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती है। ब्राजील से सोमवार की सुबह खबर आई कि वह अब पहले से बेहतर हैं। ब्राजील के फुटबॉल प्रशंसकों के लिए यह जश्न मनाने का कारण था।

इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup: जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर क्रोएशिया विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में

उन्होंने कतर में अपने इस महान खिलाड़ी के प्रति अपना सम्मान दिखाया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ब्राजील के 35 वर्षीय प्रशंसक राफेल बिसान्हो ने कहा, ‘‘हम यह सुनकर बहुत खुश हैं कि उनकी स्थिति अब पहले से बेहतर है। वह फुटबॉल के बादशाह हैं। वह फुटबॉल में हमारे सबसे बड़े प्रतीक हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर पहुंचेंगे। और हमें उनकी टीवी पर राष्ट्रीय टीम को खेलते हुए देखने की तस्वीर देखने को मिलेगी।

प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली