FIFA World Cup: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से हराया, गक्पो और क्लासेन ने दागे गोल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2022

कोडी गक्पो और स्थानापन्न डेवी क्लासेन के मैच के आखिरी मिनटों में गोल के दम पर नीदरलैंड ने सोमवार को विश्व कप में सेनेगल पर 2-0 से जीत दर्ज की। फ्रेंक डे जोंग ने मैच के 84वें मिनट में नीदरलैंड की टीम के लिए शानदार मौका बनाये जिसे यहां के अल थुमामा स्टेडियम में गक्पो ने गोल-पोस्ट में डाल कर मुकाबले का पहला गोल किया। क्लासेन ने स्टॉपेज समय (90+8 मिनट) में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

इसे भी पढ़ें: संजू सैमसंग को करना पड़ेगा इंतजार! तीसरे T20 में भी पंत कर सकते हैं ओपनिंग, मौके देने के पक्ष में मैनेजमेंट

मैच की शुरुआत से स्टेडियम में सेनेगल के पारंपरिक ढोल की थाप और दर्शकों की शोर गूंज रही थी, जिससे उत्साहित होकर अफ्रीका की इस टीम ने अग्रिम पंक्ति के दिग्गज सादियो माने की गैरमौजूदगी में शानदार लय में चल रही नीदरलैंड को शुरूआती 83 मिनट तक रोके रखा। सेनेगल की अग्रिम पंक्ति ने नीदरलैंड पर कई हमले किये लेकिन गोलकीपर एंड्रीज नोपर्ट ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपने पहले मैच में तीन बार शानदार बचाव किया।

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Auction: 350 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, कैमरून ग्रीन सहित इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी निगाहें

प्रधानमंत्री को कैद...UN में भारत ने पलट दिया खेल, पाकिस्तान के साथ ये क्या हो गया

फिल्ममेकर Mira Nair ने बताया सही स्किल्स होने के बावजूद ज़ोहरान ममदानी एक्टर क्यों नहीं बने?

Prabhasakshi NewsRoom: National Herald Case में अदालती टिप्पणी के बाद सिंघवी और रविशंकर प्रसाद आये आमने सामने