प्लेऑफ की लड़ाई में लगी हैं टीमें, जल्द होगा किस्मत का फैसला

By अनुराग गुप्ता | May 04, 2019

नई दिल्ली। आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। अब चौथी टीम कौन सी होगी इसका फैसला जल्द ही हो जाएगा। फिलहाल तो चौथे स्थान के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर हैं। लेकिन जब हम राजस्थान की बात करते हैं तो वह तभी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी जब वह दिल्ली कैपिटल्स को मात दे दें और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद भी अपना मुकाबला हार जाए... लेकिन क्या यह मुमकिन है...तो सुनो भाई अपने वीरू पाजी कहते है- क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है प्रीडिक्शन करना इसमें फेल है...

एक नजर प्वाइंट टेबल पर:

हालांकि इन तीनों टीमों को प्लेऑफ में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए सभी मैचों को तो जीतना ही होगा साथ ही साथ अपने नेट रन रेट पर भी खासा ध्यान देना होगा। अगर हम सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम के पास महज 1 मैच बचा है और फिलहाल टीम के 12 अंक हैं। लेकिन मौके के तौर पर बेंगलुरू की पिच भी है। यानी कि आज शाम विराट कोहली का मुकाबला सीधे तौर पर केन विलियम्सन के साथ होने वाला है। अगर हैदराबाद अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और फिर किस्मत के साथ की जरूरत होगी। क्योंकि जीत के बाद हैदराबाद को चाहिए कि बाकी की सभी टीमें अपने मुकाबले गंवा दें।

अब कोलकाता की बात

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना अभी अधर में लटका है और टीम रविवार को मुंबई में होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपनी प्ले आफ की उम्मीद अंतिम लीग मैच तक जीवंत रखी थी लेकिन शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हरा देती है तो यह नेट रन रेट के मामले में उसके लिये काफी मुश्किल हो जायेगा। चौथे स्थान पर काबिज हैदराबाद की टीम का नेट रन रेट प्लस 0.653 है जो पांचवें स्थान पर काबिज केकेआर (प्लस 0.173) की तुलना में बेहतर है। अगर हैदराबाद की टीम बेंगलोर को हरा देती है तो यह उसके लिये क्वार्टरफाइनल की तरह हो जायेगा क्योंकि इसमें जीत से ही वह अगले दौर में पहुंच पायेगी। 

प्रमुख खबरें

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

विपक्षी दलों ने पहले, दूसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी पर सवाल उठाया