FIH series final: चिली के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम का पलड़ा भारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2019

हिरोशिमा। खिताब का प्रबल दावेदार भारत शनिवार को यहां महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कम रैंकिंग वाले चिली के खिलाफ तोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर में जगह सुरक्षित करने के लिये उतरेगा। नौवीं रैकिंग की भारतीय टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। उसने उरूग्वे (4-1), पोलैंड (5-0) और फिजी (11-0) पर आसान जीत दर्ज की। भारत की वर्तमान फार्म और विश्व रैंकिंग को देखते हुए उसे विश्व में 16वें नंबर के चिली पर जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: FIH women series: भारत ने फीजी को 11-0 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

 

भारत तोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर के अंतिम दौर में जगह सुरक्षित करने से केवल एक जीत पीछे है। इस टूर्नामेंट से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें क्वालीफायर में जगह बनाएंगी जो इस साल के आखिर में खेला जाएगा। भारतीय टीम को सभी मैचों में गोल करने के पर्याप्त मौके मिले लेकिन अंतिम क्षणों में चूक से वह बड़े अंतर से नहीं जीत पाया। कोच सोर्ड मारिन ने कहा कि अब भी सुधार की जरूरत है। हमारी गोल करने की दर इससे बेहतर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो हम आसानी से मैच जीत सकते हैं। एक अन्य सेमीफाइनल में रूस का सामना विश्व में 14वें नंबर के जापान से होगा। 

 

प्रमुख खबरें

अमेरिका-यूरोप को लगा सबसे बड़ा झटका, मोदी-पुतिन ने मिलकर रूस के लिए UN में पलटा पूरा खेल

Mahaparinirvan Diwas | आंबेडकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया

Meerut में नौ वर्षीय दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा

Rajasthan: मुख्यमंत्री शर्मा ने जवाहर सर्किल पार्क में लोगों से संवाद किया