By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2018
धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल स्टारर फिल्म यमाला पगला दीवाना फिर से का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में सलमान खान की भी एंट्री हुई हैं। संभावना है कि सलमान फिल्म में कैमियो कर रहै है । फिलहाल फिल्म के टीजर में सलमान की आवाज सुनाई दे रही हैं। पहली सीरिज की तरह फिल्म में धर्मेंद्र यमला के कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं जो बुढ़ापे में भी जवानी से बाहर नहीं आना चाहते। और अपने ढाई किलो के हाथ के साथ सनी देओल इसमें पगला बने नजर आ रहे हैं। अब बात करें सबसे छोटे देओल की तो बॉबी इसमें आशिक मिजाज में दिखाई देंगे।
फिल्म में सलमान खान भी एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। टीजर के एंड में सलमान की एंट्री होती है तो वो धर्मेंद्र से पूछते हैं कि क्या परमार साहब घर पर हैं, इस पर हैं तो धर्मेंद्र पूछते हैं आप कौन? इसके जवाब में सलमान कहते हैं मैं मस्ताना।
फिल्म में शोले के एक सीन को भी रिक्रिएट करने का अच्छा प्रयास किया गया है। ये वही सीन है जिसमें धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर गांव वालों को सुसाइड की धमकी देते हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल उस सीन को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। बता दें फिल्म का निर्देशन नवनैत सिंह ने किया है. फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा कृीति खरबंदा, असरानी, सतीश कौशिक और बिन्नू ढिल्लों नजर आएंगे।