ताइवान में आया था भूकंप, मलबे से निकाले गए आखिरी शव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2018

ताइपे। ताइवान में पर्यटकों के पसंदीदा शहर हुआलीन में तीन हफ्ते पहले आए भूकंप के मलबे में फंसे आखिरी दो शवों को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया। पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने यहां आए चीनी दंपत्ति का नाम पहले ही उन 17 मृतकों में शामिल किया जा चुका था जो भूकंप के चलते एक इमारत के मलबे में दब गए थे।

बहरहाल, उनके शव 12 मंजिला यून सूई इमारत में दूसरे तल पर स्थित होटल से निकाले नहीं जा सके थे। यह होटल भूकंप की वजह से आधा झुक गया था जिससे बचाव कार्य बेहद मुश्किल हो गए थे। आपात कर्मियों ने शनिवार को आखिरी बचे दोनों शव को बाहर निकाला। दंपत्ति के परिवार के तीन अन्य सदस्य भी इस भूकंप में मारे गए थे। भूकंप में मारे गए 17 लोगों में 14 यून सूई इमारत में दब गए थे। 6.4 तीव्रता के भूकंप की वजह से इस तटीय शहर में कई इमारतें धराशायी हो गईं।

प्रमुख खबरें

Mumbai में संपत्तियों का पंजीकरण अप्रैल में 11 प्रतिशत बढ़कर 11,628 इकाई : रिपोर्ट

President Draupadi Murmu ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी

Himachal के हितों की रक्षा करने में नाकाम रहे जयराम ठाकुर: Chief Minister Sukhu

SIT ने यौन उत्पीड़न मामले में रेवन्ना, Prajwal Revanna को नोटिस जारी किया