Budget 2023: कुछ ही देर में पेश होगा दूसरे कार्यकाल का अंतिम पेपरलैस बजट, शुरू होने वाला है बजट भाषण

By रितिका कमठान | Feb 01, 2023

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023-24 को कुछ ही देर में संसद में पेश करेंगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट काफी अहम माना जा रहा है। बजट को लेकर दुनिया भर की नजर भारत की तरफ हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के मद्देनजर ये पूरे देश के लिए काफी बड़ा दिन है। वित्त मंत्री कुछ ही देर में पेपर लैस बजट पेश करेंगी। 


माना जा रहा है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट से पहले वित्त मंत्री आम जनता को टैक्स में छूट देकर बड़ा उपहार दे सकती है। टैक्स में 80C का दायरा बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने की मांग भी लंबे समय से की जा रही है। बता दें कि 2020-21 में भी वित्त मंत्री ने कर की कम दरें पेश की थी।


कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

संसद में चल रही कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है। मंजूरी मिलने के साथ ही बैठक का भी समापन हो गया है। इसके बाद कुछ ही समय में लगभग 11 बजे संसद में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा। 


राष्ट्रपति से की मुलाकात

इस बजट को पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। वर्षों पुरानी स्थापित परंपरा के अनुसार वित्त मंत्री ने संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन जा कर राष्ट्रपति से मुलाकात की। 


राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी 2023-24 के लिए आम बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति भवन आए।’’ इसके बाद, बजट को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बजट पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट को मंजूरी देगा।


प्रमुख खबरें

INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

Health Tips: नो शुगर चैलेंज, 30 दिन में पाएं ग्लोइंग स्किन और दुरुस्त सेहत, देखें चौंकाने वाले फायदे

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक भूचाल! शेख हसीना की अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान

बांग्लादेश में प्रेस की आजादी पर हमला, ग्लोबल टीवी को दफ्तर जलाने की धमकी, न्यूज हेड को हटाने का दबाव