Moto GP की फाइनल रेस रही बेहद रोमांचक, मार्को बेजेंची ने जीता पहला इंडियन Grand Prix

By रितिका कमठान | Sep 24, 2023

मोटोजीपी का आयोजन ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जा रहा है। यहां मोटोजीपी रेस का फाइनल मुकाबला देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इतिहास रचते हुए इटालियन रेसर मार्को बेजेंची ने इंडियन ग्रैंड प्रिक्स का खिताब अपने नाम किया। 

 

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित हुई फाइनल रेस को फ्लैग ऑफ करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। बता दें कि फाइनल रेस के दौरान मूनी वीआर46 रेसिंग टीम के राइडर मार्को बेजेंची ने शुरू से ही रफ्तार पकड़े रही। इस फाइनल रेस का आखिरी लाभ काफी रोमांच से भरपूर रहा। जानकारी के मुताबिक रस के आखिरी चंद लम्हे इतने रोमांच से भरपूर थे कि दर्शकों को अपनी सीटें छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

 

इस रेस के अंतिम पलों में ही पैरमेक रेसिंग के राइडर और स्पेनिश रेसर जॉर्ज मार्टिन ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा के राइडर फैबियो क्वार्टारो को तीसरे पायदान से संतुष्ट होना पड़ा। बता दें कि रेस का जब अंतिम लैप जारी था तब फीनिश लाइन पर पहुंचने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेकर्ड झंडा दिखाकर रेस के आधिकारिक तौर पर समापन की घोषणा भी की।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा