Four More Shots 4 On OTT: जल्द ओटीटी पर रिलीज हो रहा है 'फोर मोर शॉट्स' का फाइनल सीजन, शरारत और पागलपन से भरी है सीरीज, कब और कहां देखें?

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 07, 2025

फोर मोर शॉट्स प्लीज!सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में आया था जिसे काफी पसंद किया गया था। यह सीरीज  इंटरनेशनल एमी-नॉमिनेटेड हो चुकी है। इसके तीन सीजन सीजन आ चुके हैं और अब चौथा सीजन रिलीज को तैयार है। लंबे इंतजार के बाद फोर मोर शॉट्स का फाइनल सीज़न आखिरकार तीन साल बाद रिलीज़ होने जा रहा है। दर्शक काफी समय से इसके आखिरी सीजन की इंतजार कर रहे थे। अब यह भी साफ हो गया है कि यह ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर किस तारीख से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। 5 दिसंबर को मेकर्स ने फोर मोर शॉट्स प्लीज के फाइनल सीजन की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। 


कब और कहां देखें फोर मोर शॉट्स सीजन 4


चौथे सीजन में भी सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगारू ने वापसी की है। इसके साथ ही इस सीरीज में प्रतीक स्मिता पाटिल, मिलिंद सोमन, राजीव सिद्धार्थ, लीजा रे और अंकुर राठी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। फोर मोर शॉट्स प्लीज!वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 दिसंबर से स्ट्रीम होगी। यह सीरीज प्रितीश नंदी कम्युनिकेशंस ने बनाई है, जिसे रंगिता प्रितीश नंदी और इशिता प्रितीश नंदी ने क्रिएट किया है। फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 का डायरेक्शन अरुणिमा शर्मा और नेहा पार्टी मत्यानी ने किया है।


फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 की कहानी क्या होगी?


यह सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है, वहीं हंगामा लेकर फोर मोर शॉट्स प्लीज लौट रही है। इस बार सीरीज में असली दोस्ती, बिन झिझक आजादी और औरतों की कशमश के इर्द-गिर्द घूमेगी। एक बार फिरसे इन चार लड़कियों का पागलपन और शरारत भरी चीजों से दर्शकों का दिल चुराएंगी। ट्रेवल गोल्स के साथ चारों की दोस्ती का टेस्ट किया जाएगा। इस बार सीरीज में फुल ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिलेगा। 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर