वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ली कोरोना टीके की पहली खुराक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2021

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। सीतारमण ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह कोविड-19 टीकाकरण के तहत टीके की पहली खुराक ली।’’ उन्होंने नर्स सिस्टर राम्या पीसी को देखभाल और पेशेवर रवैये के लिये धन्यवाद भी दिया।

इसे भी पढ़ें: डिजिटल कंपनी PayPal करने जा रही है 1,000 से अधिक इंजीनियरों की भर्ती, यहां पढ़े पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में जन्म लेकर सौभाग्यशाली हूं, जहां टीके का विकास और इसकी उपलब्धता त्वरित व किफायती तरीके से हुई है।’’ सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग और 45 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे लोग जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है, एक मार्च से टीके की खुराक लगवा सकते हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पहले ही टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक