अगले साल 20 मार्च को होगा अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान का आयोजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2019

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय अगले साल 20 मार्च को ‘अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान’सम्मेलन का आयोजन करेगा। पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के मकसद से इसका आयोजन किया जा रहा है। जेटली का लंबी बीमारी के बाद इस साल 24 अगस्त को निधन हो गया था। 

इसे भी पढ़ें: अरुण जेटली को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2019

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्रालय श्री अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन करेगा। सालाना होने वाले इस कार्यक्रम के पहले संस्करण का आयोजन 20 मार्च 2020 को होगा। इसके अगले दिन इकोनॉमिस्ट्स कांक्लेव का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय को आभार।’’

इसे भी पढ़ें: संघर्ष का दूसरा नाम अरुण जेटली था और उनके हर संघर्ष में मैं उनके साथ रहा: राउत

उन्होंने लिखा, ‘‘आज जेटली जी के जन्मदिन के अवसर पर इसकी घोषणा करते हुए आह्लादित हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार कि उन्होंने यह विचार दिया और इसे एक स्वरूप भी प्रदान किया। उम्मीद करती हूं कि व्याख्यान और सम्मेलन श्री अरुण जेटली और उनके प्रेरक नेतृत्व को सच्ची श्रद्धांजलि होंगे।’’

प्रमुख खबरें

Kalam से पहले Vajpayee को राष्ट्रपति, Advani को PM बनाने का सुझाव था, मगर Atalji ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया थाः पुस्तक

शेख हसीना का हिसाब करो....Bangladesh की भारत को गीदड़ भभकी, फिर विदेश मंत्रालय ने जो किया, युनूस भी सन्न

21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीर, वीजिटर्स को राष्ट्रीय नायकों के बारे में बताना मकसद

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...