एफआईपीबी एक्सिस बैंक, 13 अन्य प्रस्तावों पर करेगा विचार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2016

विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) 29 अप्रैल को अगली बैठक में 14 एफडीआई प्रस्तावों पर विचार करेगा जिसमें एक्सिस बैंक और वोकहार्ट लिमिटेड के प्रस्ताव भी शामिल हैं। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाले बोर्ड की इस बैठक के एजेंडा में अरबिंदो फार्मा, वन97 कम्यूनिकेशंस, एडवांस्ट एंजाइम टेक्नोलाजीज और मैक्मिलन पब्लिशर्स इंटरनैशनल लिमिटेड के प्रस्ताव भी शामिल हैं।

 


यह अंतर-मंत्रालयीय समिति 5,000 करोड़ रुपए तक के विदेशी निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी दे सकती है। एफआईपीबी के सामने जो अन्य प्रस्ताव हैं उनमें जनलक्ष्मी फिनांशल सर्विसेज लिमिटेड, फुनाइ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जैस्पर इन्फोटेक, फैन्स एशिया प्राइवेट लिमिटेड और डीसीएनएस के भी प्रस्ताव शामिल हैं। राजग सरकार एफडीआई प्रणाली को उदार बना रही है और उसने कई क्षेत्रों और क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को स्वत: स्वीकृति प्रणाली के तहत रखा है। जिन क्षेत्रों में स्वत: स्वीकृति के जरिए निवेश की अनुमति नहीं होती उनके लिए एफआईपीबी की मंजूरी आवश्यक है। फिलहाल भारत में 98 प्रतिशत एफडीआई निवेश स्वत: स्वीकृति रास्ते से हो रहा है। अप्रैल-दिसंबर 2015-16 के दौरान एफडीआई 40 प्रतिशत बढ़कर 29.44 अरब डालर रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में एफडीआई 21.04 अरब डालर था। 

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत

BMC चुनाव में एक साथ मैदान में उतरेंगे उद्धव-राज, राउत ने किया साफ- कांग्रेस क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

प्रोटोकॉल तोड़ PM मोदी को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे जॉर्डन क्राउन प्रिंस, युवराज के साथ दिखी अलग ही कैमेस्ट्री