Pilibhit में Child Pornography Videos अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2025

पीलीभीत जिले की सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने इंस्टाग्राम पर 26 अश्लील बाल पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने के मामले में पॉक्सो एवं आइटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का पाया गया। पुलिस ने शुक्रवार को उसके खिलाफ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मामले में जांच जारी है और पोर्टल के माध्यम से अतिरिक्त जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, लखनऊ स्थित साइबर अपराध मुख्यालय द्वारा भेजी गई एक रिपोर्ट के बाद पता चला कि रितिक शुक्ला नामक युवक के सोशल मीडिया अकाउंट से 28 अगस्त को वीडियो अपलोड किए थे।

पुलिस ने बताया कि डिजिटल साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। सेहरामऊ के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरोपी को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन उसने सामग्री अपलोड करने से इनकार किया है। मामले को आगे की कार्रवाई के लिए साइबर प्रकोष्ठ को भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में भीषण शीतकालीन तूफान, 14 राज्यों में 38 मौतें, लाखों घर बिना बिजली

Australian Open 2026: कोको गॉफ के समर्थन में उतरीं इगा स्वियातेक, निजता पर उठे सवाल

Australian Open: हार के बावजूद बेन शेल्टन को अपने खेल से मिली नई उम्मीद

Industrial Growth ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, IIP Data 7.8% बढ़ा, दो साल का टूटा रिकॉर्ड