ठाणे में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2020

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे प्रेस बाजार इलाके में एक इमारत के भूतल पर प्रिंटिंगकम्पनी में आग लग गई, जो बाद में ऊपर की ओर फैल गई। उल्हासनगर नगर निगम के आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख बालासाहेब नेटके ने बताया कि परिसर में काफी छपाई सामग्री रखे होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। 

इसे भी पढ़ें: नोएडा में बॉल पेन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत 

बता दें कि उल्हासनगर नगर निगम के पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। कल्याण और अंबरनाथ नागरिक निकायों से दमकल की दो-दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया था। नेटके ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

America के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और Saudi Arabia के क्राउन प्रिंस ने सुरक्षा समझौते को लेकर की चर्चा

Sukant Kadam, Tarun और Suhas ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया

Mutual fund ने 2024 में शेयरों में 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया : Tradejini

जनवरी - मार्च में Nayara Energy की पेट्रोल बिक्री 48 प्रतिशत बढ़ी, निर्यात घटा