मुंबई के दो होटलों में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2018

मुंबई। शहर के लक्जरी होटल ट्राइडेंट सहित दो होटलों में बुधवार की रात आग लगने की घटना हुई। हालांकि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दक्षिण मुंबई स्थित ट्राइडेंट होटल के भूतल पर एक शॉपिंग सेंटर में रात ग्यारह बजकर चार मिनट पर आग लग गई। उन्होंने कहा कि आग करीब 2,000 वर्ग फुट में फैले शॉपिंग सेंटर में लगी जिसे देर रात एक बजे तक बुझा दिया गया।

इसे भी पढ़ें: अस्पताल में आग लगने से 6 की मौत, 147 से ज्यादा झुलसे

इसके साथ ही एक अन्य घटना में दक्षिण मुंबई के ही मझगांव क्षेत्र के अफजल होटल में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना विभाग को रात लगभग 11.37 बजे मिली। आग पर रात सवा एक बजे तक काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग से होटल की वायरिंग, चिमनी और अन्य कुछ चीजों को नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA