By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2021
नयी दिल्ली। दिल्ली के आईटीओ पर एक इमारत में शुक्रवार सुबह आग लग गई। दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया था। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें आईटीओ पर ‘इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स’ की इमारत में एक ‘मीटर बोर्ड’ में आग लगने की जानकारी मिली थी।
दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने का काम जारी है।