दिल्ली के केशवपुरम में जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2020

नयी दिल्ली। उत्तरपश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में मंगलवार सुबह जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 23 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। वहीं एक अन्य घटना में दिल्ली के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव में सोमवार देर रात आग लगने से 250 झोपड़ियां जल गई। 

इसे भी पढ़ें: नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में आग, हजारों फाइलें जलकर खाक

उन्होंने बताया कि इस संबंध में रात 12 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 28 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

Uttar Pradesh : Gautam Buddha Nagar में हिरासत में युवक की आत्महत्या मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामले, आरोप पत्र को रद्द करने की याचिका, सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

भारत को पाकिस्तान जैसा बनाना चाहती है बीजेपी, शिवसेना में फूट पर आदित्य ने क्या कहा?