ठाणे की एक इमारत में आग लगी, युवक और पालतू कुत्ते को बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में रविवार रात आग लग गई, जिसमें फंसे 24 वर्षीय एक युवक और उसके पालतू कुत्ते को बचा लिया गया। ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वाघले एस्टेट क्षेत्र के रघुनाथ नगर में 10 मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रविवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग लगने के बाद युवक और उसका कुत्ता घर के अंदर फंस गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि आग से युवक मामूली रूप से झुलस गया और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर रात 10 बजकर 40 मिनट पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला