औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में लगी आग, लाखों का नुकसान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2025

बाराबंकी जिले के उमरा औद्योगिक इलाके में स्थित प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुर्सी थाना इलाके के उमरा औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्टरी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया तथा कई घंटों की मशक्कत के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसने कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्टरी प्रबंधन ने तुरंत अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बेकाबू होती गई। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।

फिलहाल आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि फैक्टरी के अंदर भारी मात्रा में कच्चा और तैयार माल रखा था जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया।

आग लगने के कारण आसपास का इलाका धुएं की चपेट में आ गया जिससे दम घुटने जैसी स्थिति पैदा हो गई। अनुमान है कि आग से लाखों रुपये का माल और मशीनें जलकर खाक हो गई हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी