ठाणे में एक ऊंची इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2025

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में शनिवार देर रात 14 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

शील दमकल केंद्र ने आपदा नियंत्रण कक्ष को आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 54 मिनट पर दी। ठाणे नगर निगम में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग मुंब्रा बाईपास के पास स्थित ‘एस के रेजीडेंसी बिल्डिंग’ में ‘ए-विंग’ की चौथी और सातवीं मंजिल के बीच एक ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में लगी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘आग केवल ‘इलेक्ट्रिकल केबल डक्ट’ तक सीमित रही और कोई आवासीय फ्लैट इसकी चपेट में नहीं आया। घटनास्थल से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’

अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का दल एवं पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का अभियान शुरू किया। इमारत के निवासियों ने भी परिसर में उपलब्ध अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करके आग बुझाने के प्रयास में मदद की।

तडवी ने कहा, ‘‘आग को तड़के तीन बजकर 42 मिनट तक पूरी तरह से बुझा दिया गया।’’ अधिकारी ने कहा कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन शुरुआती संकेतों से ‘डक्ट’ प्रणाली में कोई गड़बड़ी आ जाने का पता चला है।

तडवी ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने विभिन्न आवासीय सोसाइटी से अपने अग्नि सुरक्षा उपायों की समय-समय पर समीक्षा करने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

प्रमुख खबरें

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Karnataka Congress Protests | मनरेगा को बदलने, नेशनल हेराल्ड मामले में ‘नफरत की राजनीति’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन