ठाणे में एक ऊंची इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2025

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में शनिवार देर रात 14 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

शील दमकल केंद्र ने आपदा नियंत्रण कक्ष को आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 54 मिनट पर दी। ठाणे नगर निगम में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग मुंब्रा बाईपास के पास स्थित ‘एस के रेजीडेंसी बिल्डिंग’ में ‘ए-विंग’ की चौथी और सातवीं मंजिल के बीच एक ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में लगी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘आग केवल ‘इलेक्ट्रिकल केबल डक्ट’ तक सीमित रही और कोई आवासीय फ्लैट इसकी चपेट में नहीं आया। घटनास्थल से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’

अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का दल एवं पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का अभियान शुरू किया। इमारत के निवासियों ने भी परिसर में उपलब्ध अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करके आग बुझाने के प्रयास में मदद की।

तडवी ने कहा, ‘‘आग को तड़के तीन बजकर 42 मिनट तक पूरी तरह से बुझा दिया गया।’’ अधिकारी ने कहा कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन शुरुआती संकेतों से ‘डक्ट’ प्रणाली में कोई गड़बड़ी आ जाने का पता चला है।

तडवी ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने विभिन्न आवासीय सोसाइटी से अपने अग्नि सुरक्षा उपायों की समय-समय पर समीक्षा करने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची