ईस्ट ऑफ कैलाश में मकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2025

दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित एक मकान में बृहस्पतिवार रात आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब नौ बजे इलाके के डी ब्लॉक से मिली और दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

प्रमुख खबरें

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली

छुट्टियों के मौसम में यात्री यातायात की मांग पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार: IndiGo

Uttar Pradesh: आगरा में हत्या के 24 साल बाद तीन भाइयों को आजीवन कारावास