Maharashtra के पुणे में औद्योगिक इकाई में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2024

महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी-चिंचवाड इलाके में बृहस्पतिवार को सुबह एक औद्योगिक इकाई में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ पिंपरी-चिंचवाड में चिखली के कुदलवाडी क्षेत्र में स्थित एक औद्योगिक इकाई में सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

इसके बाद दमकल की गाड़ियों और पानी के टैंकरों को मौके पर भेजा गया।’’ उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद

RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% किया, महंगाई में ऐतिहासिक गिरावट से उधारी सस्ती

अनमोल बिश्नोई की रिमांड बढ़ी, NIA मुख्यालय में सुरक्षा घेरे में हुई सुनवाई, 7 दिन और हिरासत में

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका