गाजियाबाद की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2025

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में बुधवार की रात आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने बताया कि एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया। गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि इंदिरापुरम के शक्ति खंड-2 स्थित दिव्या अपार्टमेंट में रात करीब साढ़े आठ बजे आग लग गयी।

सूचना मिलने के बाद लगभग एक दर्जन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। पाल ने कहा, आग के और फैलने से पहले ही सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दमकलकर्मियों ने इमारत के अंदर और बाहर दोनों जगह काम किया और एक घंटे के भीतर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता लगा कि आग एक फ्लैट की बालकनी में अस्थायी ढांचे के रूप में लगाई गई फाइबर शीट से लगी थी। आग बाद में इमारत के अन्य हिस्सों में फैल गई। पाल ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील