Mumbai Fire | मुंबई के चेंबूर आवासीय भवन में लगी आग, साइट पर मौजूद 8 टेंडर

By रेनू तिवारी | Oct 08, 2022

8 अक्टूबर को मुंबई के न्यू तिलक नगर इलाके में एक आवासीय इमारत में लेवल 2 में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दोपहर करीब 2:43 बजे आग लगने की सूचना मिली।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार में खत्म हुआ आदमखोर बाघ का आतंक, वन विभाग की टीम ने उतारा मौत के घाट


चेंबूर के न्यू तिलक नगर इलाके में शनिवार को एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फोन करने वाले के मुताबिक आग लोकमान्य तिलक टर्मिनस के पास बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर लगी।

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी