Chamoli में सेना के कबाड़ स्टोर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2026

उत्तराखंड के चमोली जिले में ज्योतिर्मठ में स्थित सेना के शिविर में स्थित एक स्टोर में शुक्रवार को आग लग गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ज्योतिर्मठ थाना के प्रभारी डीएस रावत ने बताया कि औली रोड स्थित सेना के शिविर में स्थित स्टोर में आग लगने से उसके अंदर रखा कबाड़ जलकर राख हो गया। हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

रावत ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे लगी आग के तेजी से फैलने के कारण उसके आसपास स्थित इमारतों एवं अन्य आबादी क्षेत्रों को भी खतरा उत्पन्न हो गया था। उन्होंने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकलकर्मियों ने तत्परता व सूझबूझ का परिचय देते हुए सेना के जवानों के साथ मिलकर मोर्चा संभाला।

थाना प्रभारी के मुताबिक करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आसपास के आबादी वाले क्षेत्र एवं सेना के शिविर के अन्य हिस्सों में आग नहीं फैल पायी। रावत ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Umar Khalid को बेल नहीं, जेएनयू में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारे, फिर गरमाया विवाद

Julian Assange को रिहा कराने वाले वकील की अमेरिकी कोर्ट में एंट्री, अब निकोलस मादुरो का केस लड़ेंगे

Stock market में गिरावट, रिलायंस और HDFC बैंक बने दबाव की वजह, ट्रंप की बयानबाजी ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई

स्टील कार्टेल का पर्दाफाश: CCI ने टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और सेल को ठहराया दोषी, बड़े CEO भी शिकंजे में।